उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मौके पर 23 मजदूरों की मौत

यूपी से बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 81 मजदूरों को फरीदाबाद से लेकर गोरखपुर जा रहे खड़े ट्राले में
डीसीएम ने मारी टक्कर मौके पर 23 मजदूरों की मौत,20 गंभीर रूप से घायल।

हादसा शनिवार सुबह तड़के हुआ जब ट्राला सड़क किनारे खड़ा था तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी।

सूचना मिलने पर मौके पर डीएम व एसपी पहुंचे, कई थानों की फोर्स मौजूद।

20 गम्भीर रूप से घायल मजदूरों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जबकि अन्य घायल जिला अस्पताल में भर्ती है।

सीएमओ औरैया ने 23 लोगो की मौत की पुष्टि करी।

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news