हिमाचल के ऊंचे इलाकों में हिमपात, तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित

शिमला: पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश, हिमपात, तूफान और बिजली कड़कने से वाहन यातायात, बिजली, पानी की आपूर्ति और संचार सेवाएं बाधित होने से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
जिला प्रशासन लाहौल स्पीति धुंधी के अनुसार साउथ पोर्टल के आसपास के क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है और साउथ पोर्टल से लेकर सोलंग नाला तक की सड़क वाहनों आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदियों और हिमस्खलन-संभावित क्षेत्रों जैसे संवेदनशील स्थानों पर जाने से बचने को कहा है और अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

रोहतांग सुरंग के दक्षिणी ध्रुव पर कई वाहन रोके गए हैं क्योंकि पूरे लोहौल स्पीति जिले में भारी हिमपात हो रहा है। रोहतांग दर्रा, लेडी ऑफ केलांग, सेवन सिस्टर्स हिल्स, साचपास, मणिमेश, धौलाधार रेंज और किन्नर कैलाश पर्वतमाला सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।

शिमला और इसके आसपास के इलाकों सहित पर्यटक रिसॉर्ट कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, धामी और जुब्बरहाटी में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आया, जिससे ज्यादातर जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। आज दोपहर तक बड़ी संख्या में स्टेशनों पर बिजली और जलापूर्ति बहाल नहीं हो सकी। प्रदेश का तापमान भी सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है।

प्रदेश में कई स्थानों से आंधी और बारिश की रिपोर्ट सामने आ रही हैं। काले बादल छाये रहने और खराब मौसम की स्थिति रविवर तक जारी रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है और कुछ जगहों पर भारी बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। विभाग ने चेतावनी जारी की है कि तेज रफ्तार हवाएं राज्य में बिजली आपूर्ति को बाधित कर सकती हैं।

ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए विभाग ने कहा कि सिरमौर, सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज के बारिश, बिजली कड़कने और तेज़ हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुल्लू में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news