राजस्थान में खनन डेटा का किया जायेगा डिजिटाइजेशन
जयपुर: राजस्थान में माइनिंग डेटा का डिजिटाइजेशन किया जायेगा, जिससे राज्य की खनिज संपदा और इससे जुड़ी समस्त प्रकार के दस्तावेजों का संरक्षण और महत्वपूर्ण जानकारियां डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सके।
खान सचिव आनन्दी ने यह निर्देश खनिज भवन में राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की कार्यसमिति की बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विपुल खनिज संपदा होने के साथ ही प्रदेश में खनिज खनन की पुरातन काल से समृद्ध परंपरा
रही है।
उन्होंने कहा कि देश दुनिया के कहीं से भी खनिज क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति, जिज्ञासु, विशेषज्ञ, शोधार्थी, अंवेषणकर्ता, खनन क्षेत्र में काम कर रहे एवं इस क्षेत्र में रुचि रखने वालों को राजस्थान की खनिज संपदा, खनिज क्षेत्रों, खनन क्षेत्रों, विभिन्न रिपोर्ट, नक्सों सहित विस्तृत जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर मिलने के साथ ही डिजिटाइजेशन से विभागीय दस्तावेजों का संरक्षण एवं संवर्द्धन हो सकेगा।