खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन में लगे 8 ट्रेक्टर ट्राली पकड़े
रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी-बम्होरी थाना क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 ट्रेक्टर ट्राली और एक ट्रेक्टर को पकड़ा है।
थाना प्रभारी बम्होरी थाना प्रभारी अमर सिंह धाकड़ ने बताया है कि जिले के बम्होरी के केतोघान रेत घाट में शुक्रवार की देर रात यह कार्यवाही की गई है। खनिज अमले ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे 8 ट्रेक्टर ट्राली एवं 1 ट्रेक्टर को रोक कर पूछताछ की, तो आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। इन ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पुलिस थाना बम्होरी परिसर में खड़े कर पुलिस की सुपुर्दगी में सौप दिया गया है। अवैध परिवहन पर आगे की कार्यवाही भी खनिज विभाग द्वारा ही की जावेगी।