कोरेाना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर आईसीएमआर के डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि 27,55,714 COVID19 टेस्ट आज दोपहर 1 बजे तक किए गए हैं। 18287 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए।