राज ठाकरे का जवाब, कहा ‘बिना अनुमति प्रवासी मजदूरों की महाराष्ट्र में नो एंट्री’


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी राज्य को अगर यूपी के मजदूरों की सेवाएं लेनी होंगी तो उसे यूपी सरकार से इजाजत लेनी होगी. सरकार उन्हें आवश्यकतानुसार मैन पावर उपलब्ध कराएगी. सीएम की इसी बात पर पलटवार करते हुए राज ठाकरे ने कहा है कि अगर यूपी की सरकार ये नियम बनाती है तो अब महाराष्ट्र में घुसने वाले किसी भी मजदूर को महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस से अनुमति लेनी होगी.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रवासी मजदूरों के हित में किए गए सामाजिक सुरक्षा के फैसले पर सियासत शुरू हो गई है. लॉकडाउन और कोरोना क्राइसिस के दौरान प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा देखते हुए सीएम योगी ने फैसला लिया है कि आगे से यूपी के मजदूरों की सेवा लेने से पहले दूसरे राज्यों को यूपी सरकार से अनुमति लेनी होगी.

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news