फ्लाइट से सफर करना नहीं होगा आसान
इन राज्यों ने यात्रियों के लिए तय की गाइडलाइन
नयी दिल्ली …
घरेलू विमान सेवाओं को सोमवार से फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी गई है. यात्री विमान सेवाओं की शुरुआत होने से पहले ही राज्यों ने कमर कसनी शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश ने विमान से सफर करने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है.
नई गाइडलाइन के तहत विमान से सफर करने वाले यात्रियों को राज्य में प्रवेश करने के बाद क्वारंटाइन किया जाएगा.
केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और असम की सरकारों और जम्मू-कश्मीर के प्रशासन ने तय किया है कि राज्य में आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन किया जाएगा.
केरल सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए घर पर क्वारंटाइन किया जाएगा.