उत्तरप्रदेश में अभी तक कुल 5515 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए

उत्तरप्रदेश में अभी तक कुल 5515 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 3204 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, आज विभिन्न जनपदों से 138 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 138 लोगों की दुःखद मौत भी हो चुकी है, प्रदेश में अभी भी कोरोना के 2183 एक्टिव केस हैं, आज पूरे प्रदेश में 341 नए केस सामने आए हैं।।

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news