पर्वतारोही मिलम ग्लेशियर तक बिना अनुमति पत्र के कर सकेंगे यात्रा
नैनीताल: उत्तराखंड के मिलम ग्लेशियर की यात्रा पर जाने वाले पर्यटक और पर्वतारोहियों के लिये अच्छी खबर है। अब पर्वतारोही पिथौरागढ़ के मिलम ग्लेशियर तक बिना अनुमति पत्र के यात्रा कर सकेंगे। गृह मंत्रालय की ओर से इसकी अनुमति दी गयी है।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 14वीं वाहिनी के उप सेनानी रोविन कुमार की ओर से पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी को लिखे गये पत्र में गृह मंत्रालय के शासनादेश का हवाला देते हुए कहा गया कि मिलम गांव और मिलम ग्लेशियर तक की यात्रा के लिये अनुमति पत्र की आवश्यकता नहीं है।
आगे कहा गया है कि इनर लाइन से आगे की यात्रा के लिये इनर लाइन परमिट की आवश्यकता होगी। पत्र में यह भी कहा गया है कि उक्त आदेश के अनुपालन के संबंध में भारत-चीन सीमा पर वाहिनी के एओआर में तैनात समवाय को जानकारी दे दी गयी है।
यहां बता दें कि इससे पहले पर्यटकों और पर्वतारोहियों को मिलम गांव और मिलम ग्लेशियर तक की यात्रा के लिये शासनादेश के विपरीत अनुमति पत्र के बिना यात्रा की अनुमति नहीं थी। मुनस्यारी के उप जिलाधिकारी की ओर ग्रामीणों के विरोध के बाद एक पत्र लिखा गया था। पत्र में कहा गया कि इससे उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्यटन प्रभावित हो रहा है।
मुनस्यारी के जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह मर्तोलिया ने इस आदेश पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे सीमांत पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा।