भरतपुर जिले में ट्रैलर के बस से टकराने पर भावनगर के ग्यारह श्रद्धालुओं की मौत
भरतपुर: राजस्थान में भरतपुर जिले में लखनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के ट्रैलर के एक खड़ी बस से टकरा जाने पर 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि करीब पन्द्रह घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गुजरात के भावनगर से एक निजी बस से ये श्रद्धालुओं मथुरा वृंदावन में दर्शन करने के लिए जा रहे थे और भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र में हन्तरा गांव के नजदीक हंतरा पुलिया के पास बस में कुछ खराबी आ जाने पर रुके हुए थे। इस दौरान कुछ यात्री बस में थे और कुछ बस के आसपास खड़े थे। तभी तेज गति से आया एक ट्रैलर बस से टकरा गया। हादसा इतना तेज था कि इसमें ग्यारह श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतक एवं घायल गुजरात के भावनगर में डिहोर निवासी बताये जा रहे हैं जिनमें अन्तुभाई, नंदरामभाई, लल्लूभाई, भरतभाई, लालजीभाई, अम्बाबेन, कम्युबेन, रामूबेन, मधुबेन दागी, अंजुबेन तथा मधुबेन शामिल है।