एक शाम राष्ट्र के नामः राजस्थान युवा मंच एवं समस्त राजपूत समाज द्वारा ‘भव्य कवि सम्मेलन’ का आयोजन
अहमदाबादः राजस्थान युवा मंच एवं समस्त राजपूत समाज द्वारा शहर में ‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह भव्य कवि सम्मेलन 11 मई रविवार को शाम 7 बजे से शाहीबाग विस्तार में ओल्ड सर्किट हाउस के सामने स्थित सरदार पटेल स्मारक में आयोजित होने जा रहा है। यह कवि सम्मेलन के कवि गण में राम भदावर, दिनेश बावरा, रोहित शर्मा, सोनल जैन, मन कुमार और गिरीश ठाकुर ‘दबंग’ शामेल है।
कवि सम्मेलन के संयोजक भवानीसिंह शेखावत ने अवसर पर कहा कि देश के सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि एवं ऑपरेशन “सिंदूर” द्वारा भारतीय सेना ने लिए बदले को अपने भव्य काव्य पाठ से व्यक्त करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही भारतीय की सेना को यदि जरूरत पड़े तो राष्ट्र सेवा के अग्रिम आयोजन हेतु रक्तदान कैम्प का भी आयोजन किया गया है। रक्तदान करने वाले को प्रमाणपत्र एवं आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा।
भवानीसिंह शेखावत ने सभी सनातनी राष्ट्र प्रेमियों को इस “भव्य कवि सम्मेलन” में परिवार मित्रों सहित समय पर पधार कर जरूर से रक्तदान कर अपनी पवित्र जिम्मेदारी अदा करने के लिए आह्वान किया है।