भरूच: अंकलेश्वर जीआईडीसी में गैस रिसाव की घटना से पीले धुएं के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
अंकलेश्वर: भरूच के अंकलेश्वर जीआईडीसी में एक कंपनी में गैस रिसाव की घटना से हड़कंप मच गया. रसायन रिसाव के कारण हवा में गाढ़ा पीला धुआं फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड का बेड़ा मौके पर पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक अंकलेश्वर जीआईडीसी स्थित केमक्रक्ष एंटरप्राइज कंपनी के प्लांट में गैस लीकेज की घटना हुई। रासायनिक रिसाव से पीला धुआं निकलने से लोग घबराते नजर आए।
घटना पर नजर डालें तो आज जब कंपनी में केमिकल प्रक्रिया चल रही थी, तभी अचानक प्लांट से बाहर की ओर पीला धुआं फैलता हुआ देखा गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर अंकलेश्वर डीपीएमसी की फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
सेफ्टी एंड हेल्थ डिपार्टमेंट ने घटना की जांच शुरू कर दी थी। कंपनी में रासायनिक प्रक्रिया के दौरान बढ़ते दबाव के कारण गासकेट फटने से विक नाइट्रेट एसिड गैस के रिसाव की प्राथमिक जानकारी सेफ्टी एंड हेल्थ डिपार्टमेंट की जांच में सामने आ रही है। हालांकि, सौभाग्य से, घटना के समय सीमा के भीतर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।