बंगाल में आइसक्रीम, हौजरी की फैक्टरी में आग लगने से जलकर हुई खाक
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में नागेर बाजार के पास भीषण आग लगने से एक हौजरी और आइसक्रीम फैक्टरी जलकर खाक हो गयी हैं।
आधिकारियों ने बताया इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल कर्मियों ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 02.30 बजे बर्फ की फैक्टरी में अचानक से आग लगी गयी और फिर देखते ही देखते आग हौजरी फैक्टरी में फैल गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही करीब 22 अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और अग्निशम कर्मियाें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि टिन से बना पूरा शेड ढह गया। उन्होंने कहा कि आग को बुझाने और शेड को साफ करने के लिए जेपीसी मशीन को तैनात किया जा रहा है।
बोस ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर फैक्टरी मालिकों ने अग्निशामक प्रणाली का पालन नहीं किया गया होगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि आग से खाक हो चुकी फैक्टरी में काम करने वाले करीब 300 से 350 मजदूर बेरोजगार हो गये हैं।
*Photo: Symbolic