मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में राज्य के प्रथम ‘वनपाल स्मारक’ में वन मंत्री एवं राज्य मंत्री के साथ वन शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की
गांधीनगर: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 11 सितंबर, राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर राज्य के प्रथम ‘वनपाल स्मारक’ जाकर वन शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2013 से प्रतिवर्ष 11 सितंबर को वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन करते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले वन विभाग के वनरक्षक, वनपाल, परिक्षेत्र वन अधिकारियों एवं अन्य फ्रंटलाइन वन कर्मियों की शहादत के सम्मान में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुजरात राज्य में वन एवं वन्यजीवों की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले 9 वन शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को गांधीनगर के सेक्टर 30 में स्थित वन चेतना केंद्र में बने राज्य के पहले ‘वनपाल स्मारक’ पहुंचे थे।
उन्होंने वन मंत्री मुलुभाई बेरा तथा राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल के साथ वन शहीद वीरों को भावपूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें यथोचित सम्मान दिया।
इस अवसर पर विधायक रीटाबेन पटेल, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव संजीव कुमार, वन बल प्रमुख यू.डी. सिंह सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी वन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।