मध्य और पश्चिमी भारत में अतिवृष्टि का पूर्वानुमान: मौसम विभाग

नयी दिल्ली:  मध्य और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में बुधवार तक भारी से अतिवृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी मंगलवार को दी।

मौसम विभाग के अनुसार, विदर्भ के मध्य कुछ हिस्सों और उसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर हवा का कम दवाब सक्रिय है जो कमजोर होकर पश्चिम विदर्भ और आसपास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना रहा है।

मौसम विभाग ने कहा कि “इस प्रभाव के कारण आज गुजरात में अतिवृष्टि और सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।”

मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। विभाग ने कहा कि तीन से नौ सितंबर तक पश्चिमी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो सकती है।

विभाग ने कहा कि इस सप्ताह के दौरान जम्मू-कश्मीर के लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी हल्की और मध्यम बारिश और पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने पांच सितंबर के आसपास पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा हवा का कम दबाव का क्षेत्र बनने का पूर्वानुमान जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news