मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बहुचराजी माता मंदिर के पुनर्निर्माण के प्रथम चरण के कार्य का शास्त्रोक्त विधि से शिलान्यास किया
- प्रथम चरण अंतर्गत 76.51 करोड़ रुपए की लागत से बहुचराजी माता मंदिर का पुनर्निर्माण कर शिखर की ऊँचाई 86 फीट 1 इंच तक बढ़ाई जाएगी
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने बहुचराजी माता के मंदिर में दर्शन तथा पूजा-अर्चना कर जनता के सुख-स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में उपस्थित दर्शनार्थियों तथा स्थानीयों का उत्साहपूर्ण अभिवादन स्वीकार किया
गांधीनगर : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा जिले में बेचराजी स्थित सुप्रसिद्ध यात्राधाम बहुचराजी में बहुचर माता के मंदिर के पुनर्निर्माण के प्रथम चरण के कार्य का शुक्रवार को शास्त्रोक्त विधि से शिलान्यास किया। भूपेंद्र पटेल ने बहुचर माता के दर्शन कर धन्यता की अनुभूति की। उन्होंने बहुचर माता की पूजा-अर्चना कर जनता के सुख-स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग तथा गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड (जीपीवायवीबी) द्वारा बहुचराजी मंदिर पुनर्निर्माण का समग्र मानचित्र मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर सहित पुनर्निर्माण के तीनों चरणों में किए जाने वाले समग्र कार्यों का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया।
उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित दर्शनार्थियों तथा स्थानीयों का उत्साहपूर्ण अभिवादन स्वीकार किया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, पूर्व उप मुख्यमंत्री नीतिनभाई पटेल, पूर्व मंत्री रजनीभाई पटेल, राज्यसभा सांसद मयंकभाई नायक, लोकसभा सांसद हरिभाई पटेल, विधायक सुखाजी ठाकोर, अग्रणी सर्व गिरीशभाई राजगोर, वर्षाबेन दोशी, यज्ञेश दवे, पर्यटन विभाग के सचिव राजेन्द्र कुमार, जीपीवायवीबी की सचिव एस. छाकछुआक, मेहसाणा की प्रभारी जिला कलेक्टर डॉ. हसरत जैस्मीन आदि भी उपस्थित रहे।
यहाँ उल्लेखनीय बहुचराजी माता मंदिर के पुनर्निर्माण के प्रथम चरण के कार्य के अंतर्गत 76.51 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर का पुनर्निर्माण कर शिखर की ऊँचाई 86 फीट 1 इंच तक बढ़ाई जाएगी।