गुजरात में 14 एटीएम मशीनों से पांच हजार थैलियों का वितरण

गांधीनगर:  गुजरात के महत्वपूर्ण मंदिर परिसरों में विशेष एटीएम मशीनें लगाई गई हैं। इन मशीनों से कपड़े की थैली प्राप्त की जा सकती है। राज्य में 14 एटीएम मशीनों से 60 दिनों में पांच हजार से अधिक थैलियों का वितरण किया।

सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि राज्य को प्लास्टिकमुक्त बनाने की दिशा में तथा लोगों में प्लास्टिक के उपयोग के विरुद्ध जनजागृति लाने के लिए गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गयी है। इस पहल के अंतर्गत राज्य के महत्वपूर्ण मंदिर परिसरों में विशेष एटीएम मशीनें लगायी गयी हैं। इन मशीनों से कपड़े की थैली प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त राज्य के सात मुख्य एसटी बस स्टेंडों तथा एक रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक बोतल की रिवर्स वेंडिंग मशीनें लगायी गयी हैं। इनकी मदद से दो माह में 9500 से अधिक बोतलों की रिसाइकिलिंग की गयी है।

प्रदेश में 14 एटीएम मशीनें, 60 दिनों में पांच हजार से अधिक थैलियों का वितरण : हाल में राज्य के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों जैसे कि अंबाजी, सोमनाथ, द्वारका, शामलाजी, सालंगपुर तथा इस्कॉन मंदिर परिसरों में 14 मशीनें लगायी गयी हैं। यहाँ आने वाले श्रद्धालिओं को अब कपड़े की थैली में ही प्रसाद मिलता है। इस मशीन में पाँच रुपये का सिक्का डाल कर या तो क्यूआर कोड स्कैन कर थैली प्राप्त की जा सकती है। मंदिर में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की ओर से इस पहल को अच्छा समर्थन मिल रहा है और 60 दिनों में पांच हजार से अधिक थैलियों का वितरण किया गया है। इस पहल को और आगे ले जाने के लिये आगामी एक माह में अमूल पार्लर के 250 आउटलेट पर इस प्रकार की मशीनें स्थापित की जायेंगी।

जीपीसीबी के अध्यक्ष आर. बी. बारड ने कहा, “ राज्य में प्लास्टिक की थैली के उपयोग को रोकने तथा कपडे की थैली के उपयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से खरीदारी स्थल पर ही एटीएम मशीने लगाई गई हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकें। ”

सात बस स्टैंडों तथा एक रेलवे स्टेशन पर रिवर्स वेंडिंग मशीनें : इसी प्रकार राज्य के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर, भरूच सहित सात एसटी स्टैंडों तथा उधना (सूरत) रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक बोतल की रिवर्स वेंडिंग मशीन लगायी गयी है। इन मशीन की मदद से स्थल पर ही प्लास्टिक की बोतल को क्रश कर उसकी रिसाइकिलिंग की होती है। पांच जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस पर ये मशीनें कार्यरत की गयी और अब तक 9500 से अधिक प्लास्टिक बोतलों की रिसाइकिलंग की गयी है।

*File Photo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news