Union Budget 2024: सस्ता हुआ सोना-चांदी, प्लास्टिक हुआ महंगा
नयी दिल्ली: केंद्रीय बजट 2024-25 में सोना-चांदी सस्ता और प्लास्टिक महंगा करने का प्रस्ताव किया गया है।
बजट में जो वस्तुएं सस्ती होंगी उनमें जूता चप्पल, सोना-चांदी, अन्य कीमती धातु, कपडा, कैंसर औषधियां, एक्सरे उपकरण, मोबाइल फोन, चार्जर, मोबाइल फोन कल पुर्जें, सौर ऊर्जा के उपकरण, मछली, मछली चारा, प्राकृतिक ग्रेफाइट, प्राकृतिक रेत, धातु, दुर्लभ धातु, निकल, पोटेशियम, लिथियम, टिन, युद्धपोत उपकरण और कलपुर्जे, पशुओं की खाल शामिल है।
इसके अलावा महंगी होने वाली वस्तुओं में प्लास्टिक, पीवीसी- फ्लैक्स सीट, बडे छाते, प्रयोगशाला रसायन, भुना सूखे मेवा, सौर ऊर्जा ग्लास और टिन शामिल है।