राजकोट में गेम जोन में लगी भीषण आग, कम से कम 30 की मौत
राजकोट: गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार को लगी भीषण आग में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि टीआरपी गेम जोन में आज शाम आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्क्त से आग बुझाने में लगे हुए हैं। इस दौरान मौके से आठ लोगों के शव निकाले गए हैं।
हादसे को ले के देर रात प्राप्त जानकारी मुताबिक कम से कम 30 लोगो की मौत हुई है। यह गेम जोन बीना कोई फायर एनओसी चल रहा होने की भी जानकारी सामने आइ है। शनिवार शाम को हुए हादसे के समय कम से कम 70 से ज्यादा लोग गेम जोन में उपस्थित थे। गेम जोन में चल रहे कुछ काम के दौरान आग लगी और कुछ ही समय में आग ने भीषण स्वरूप धारण कर लीया।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को राजकोट में लगी आग मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।
पटेल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि राजकोट में आग की घटना दिल दहला देने वाली है। उन्होंने लिखा है कि मैं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राजकोट में गेम जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं और घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए है। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि देगी।
उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। इस घटना में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में एक एसआईटी का गठन कर पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।