हिमाचल में फिर बदला मौसम, शिमला में शुरू हिमपात का दौर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी शिमला में हल्के हिमपात का दौर फिर शुरू हो गया है। वहीं अन्य हिस्सों में आसमान घनघोर बादलों से घिरा है।

राज्य की उच्च पर्वत श्रृंखलाओं पर रुक-रुक कर बर्फ़बारी जारी है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फ गिर रही है। ऐसे में ठंड से फिलहाल कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आज व कल राज्य में बारिश और हिमपात का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी राज्य का सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के ही समधो में -6.1 डिग्री, किन्नौर जिला के कल्पा में -5.6 डिग्री व रिकांगपिओ में -2.6 डिग्री, शिमला जिला के नारकंडा में -3.7 डिग्री, कुफ़री में -1.4 डिग्री, कुल्लू जिला के मनाली में -1.8 डिग्री, चम्बा जिला के -3.1 व भरमौर में -1.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।

इसके अलावा शिमला में 1.2 डिग्री, सुंदरनगर में 3 डिग्री, भुंतर में 2.6 डिग्री, धर्मशाला में 3.2 डिग्री, ऊना में 4.8, नाहन में 6.3, पालमपुर में 3.5, सोलन में 3.2, कांगड़ा में 6, मंडी में 3.4, बिलासपुर में 5.9, हमीपुर में 4.8, जुब्बड़हट्टी में 4, सियोबाग में 1.5, बरठीं में 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है और इसका असर तीन दिन तक देखने को मिलेगा। शनिवार और रविवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश-हिमपात की संभावना है। आज यानी तीन फरवरी को मैदानी क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ बारिश-ओलावृष्टि का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। चार फरवरी को पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात का ‘येलो अलर्ट’ रहेगा। पांच फरवरी को भी बारिश-बर्फ़बारी हो सकती है जबकि छह फरवरी से मौसम खुलने का पूर्वानुमान है।

प्रदेश में हुए भारी हिमपात के दो दिन बाद भी सामान्य जनजीवन पटरी पर नहीं उतरा है और कई स्थानों पर परिवहन पेयजल और बिजली आपूर्ति प्रभावित है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की सुबह तक राज्य में चार राष्ट्रीय राजमार्ग और 504 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news