रूस के वोल्गोग्राड तेल रिफाइनरी में आग लगी
वोल्गोग्राड: रूस के वोल्गोग्राड तेल रिफाइनरी में ड्रोन के गिरने के बाद आग लग गई।
वोल्गोग्राड क्षेत्र के गवर्नर एंड्री बोचारोव ने बताया कि रूस के लडाकू विमानों ने वोल्गोग्राड क्षेत्र पर मंडरा रहे एक ड्रोन को नष्ट कर दिया। ड्रोन गिरने से वोल्गोग्राड तेल रिफाइनरी में आग लग गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।