Vadodara Breaking: वड़ोदरा की ओनिरो लाइफकेयर कंपनी में ब्लास्ट, 3 कर्मचारियों की मौत
वडोदरा के पादरा में एक कंपनी में ब्लास्ट का मामला सामने आया है। इस घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई है, जानकारी मिल रही है कि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना को लेकर पुलिस, मामलतदार और नेता मौके पर पहुंचे।
प्राप्त विगत के अनुसार, वडोदरा के पादरा में एकलबारा गांव के पास ओनिरो लाइफकेयर कंपनी में ब्लास्ट की घटना हुई है। अचानक हुए धमाके से आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है।
हादसे में घायलों को इलाज के लिए वडोदरा और डभासा के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज से पहले ही तीन मजदूरों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और ऑपरेशन में जुट गये। इसके अलावा मामलतदार, पुलिस समेत स्थानिक नेता भी घटना स्थल पर पहुंचे।