बालोतरा टेक्सटाइल उद्योग के लिए बुरी खबर

बालोतरा CETP के निरीक्षण में पायी ढेंरो कमियों को देखते हुए राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बडा कदम उठाते हुए ना सिर्फ CETP को बंद करवाया बल्कि सीइटीपी पर 50 लाख रूपये का जुर्माना लगाते हुए उसे से जुडी लगभग 600 फेक्ट्रीयो को भी जब तक CETP सुचारू रूप से चालु नहीं हो जाता तब तक बंद रखने के आदेश दिये है।

29 व 30 जनवरी को बालोतरा स्थित कॉमन एफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट का बोर्ड अधिकारीयो ने निरीक्षण किया ओर निरीक्षण के दौरान 18 एमएलडी के प्लांट में इतनी कमियां पाइ गई की बोर्ड उसे आगामी आदेशों तक तुरंत बंद करवाने का निर्णय लेना पडा।

बोर्ड के अधिकारीओने पायाकी 18एमएलडी का प्लांट बंद पडा था ओर जिस कंपनी को ओ एन्ड एम के लिए दिया गया था वो अपना कां छोड चुके थे। मिस्ट पुरी तरह से खराब हो चुका था। RIICO एरिया में बहुत सारा एफ्लुयेंट गिरा पाया गया। लूणी नदी में भी एफ्लुयेंट पाया गया था, जो प्रतीत होता था कि रात को नदी में बिना ट्रीटमेंट के एफ्लुयेंट को छोडा जा रहा है।

CETP की इस प्रक्रिया को बोर्ड ने बहुत ही गंभीरता से लिया ओर पर्यावरण को जो नुक्सान हो चुका था उसके लिये CETP ट्रस्ट पर 50 लाख जुर्माना लगाया जो उन्हे 30 दिन में भरना है ओर पर्यावरण को आगे नुक्सान न पहुंचे इसलिये बोर्ड द्वारा तुंरत CETP ओर उस से जुडी सभी इन्डस्ट्रीज को तुरंत बंद करने का आदेश दिये।

*Image Courtesy – Google Map

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news