अवैध खनन के खिलाफ अभियान में तीन करोड़ रु से अधिक की लगायी शास्ती
जयपुर: राजस्थान में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे संयुक्त अभियान में पिछले दो दिनों में विभिन्न जिलों में की गयी कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध खनन सामग्री जब्त करते हुये तीन करोड़ रुपये से अधिक की शास्ती लगायी गयी है।
खान सचिव आनन्दी ने बताया कि बांसवाड़ा के कुशलगढ़ के पास देवासाथ गांव में बड़ी कार्यवाही करते हुए 84500 टन मेसेनरी स्टोन का अवैध खनन आंकलन किया और नियमानुसार दो करोड़ 95 लाख 75 हजार की शास्ती लगायी गयी है।
भीलवाड़ा जिले में बिगोद के पास माण्डलगढ़ रीको एरिया में कार्रवाई करते हुए 50 टन मिक्स गारनेट और चार सेपरेटर उपकरण जब्त करते हुये मौका पंचनामा बनाकर एक लाख 22 हजार 100 रुपये की वसूली की है। एमई जिनेश हुमड ने बताया कि खनिज गारनेट डिलरों के स्टॉक से संबंधित संयुक्त जांच दल द्वारा कार्यवाही की गयी एवं निकट ग्राम पूर्वावतों का खेड़ा आकोला, तहसील भीलवाड़ा में स्थित गारनेट डीलरों की फैक्ट्री में आंकलन किये जाने पर लगभग 500 टन खनिज गारनेट अनअकाउन्ट बैलेन्स पाया गया। खनिज विभाग की टीम द्वारा इसे मौके पर जब्त किया गया है।
इसी प्रकार इससे पहले माण्डलगढ़ के खटवाड़ा में गारनेट का सात टन तैयार माल एवं 10 टन टन मिक्स और दो सेप्रेटर जब्ती की कार्रवाई की गयी है। इसी तरह से एमई भीलवाड़ा जिनेश हुमड ने पिछले दिनों शाहपुरा कोटडी में कार्रवाई करते हुए 370 टन मिट्टी मिक्स गारनेट, 10 टन शुद्ध गारनेट और 9 मैग्नेटिक सेपरेटर की जब्ती की गयी है।
विभाग की टीम ने भीलवाड़ा शाहपुरा की कोटड़ी के ग्राम हरपुरा, उदलियास, झाडोल, दांतड़ा एवं केशरपुरा एवं साकरिया खेड़ा में खनिज गारनेट के अवैध स्टॉक के 10 प्रकरण बनाये जाकर 4.77 लाख रू की शास्ती एवं कंपाउण्ड राशि वसूल की गई है।
जयपुर जिले में अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त साईवाड़ आमेर में एक एक्सक्वेटर, भाकरी बस्सी में एक जेसीबी और आदर्श नगर जयपुर, कानोता बस्सी, चंदबाजी, कानोता में पांच ट्रैक्टर ट्राली जब्त की और दो एफआईआर दर्ज कराई।
एएमई मनोज तंवर ने डेगाना में लीजधारक द्वारा रवन्ना के दुरुपयोग एवं 4964.12 टन अवैध चुनाई पत्थर आकलन कर 17 लाख 57 हजार की शास्ती लगाई है। इसी तरह से सिलिका सेंड का अवैध परिवहन करते डंपर को जब्त कर एक लाख 33 हजार की वसूली की गई है।
एएमई मकराना महेश प्रकाश पुरोहित ने फोरमैन सैयद आमिर के साथ कार्यवाही करते हुए परबतसर के बंध्या डूंगरी रुणिजा में लीजधारकों द्वारा स्वीकृत सीमा से बाहर 10135 टन खनिज अवैध खनन का आकलन करते हुए 32 लाख रुपए से अधिक की शास्ती लगाई है।