राजस्थान में 24,939 टन खनिज जब्त, 26.31 लाख का जुर्माना वसूला
जयपुर: राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जयपुर जिले में 24 हजार 939 टन खनिज जब्त किया गया है वहीं, 26 लाख 31 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है तथा 59 वाहनों को भी जब्त किया है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को बताया कि 15 जनवरी से अब तक जयपुर ग्रामीण जिले में संयुक्त जांच दल ने 17 अवैध खनन, 34 अवैध निर्गमन एवं अवैध भंडारण के 9 सहित कुल 60 प्रकरण बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण में 24 हजार 801 टन खनिज जब्त किया गया है एवं 49 वाहन जब्त किये गए हैं साथ ही 24 लाख 93 हजार जुर्माना राशि वसूल की गई है।
उन्होंने बताया कि जयपुर में इस दौरान अवैध निर्गमन के 10 एवं भंडारण के एक प्रकरण सहित कुल 11 प्रकरण बनाए गए हैं। कार्यवाही के दौरान 10 वाहन जब्त करते हुए एक लाख 38 हजार की विभागीय शास्ती के साथ साथ एक लाख की पर्यावरण क्षतिपूर्ति वसूल की गई है।