मलेशिया में भूस्खलन के बाद खराब मौसम के कारण बचाव अभियान निलंबित
कुआलालंपुर: मलेशिया के पहांग राज्य में शुक्रवार को हुए भूस्खलन के बाद शेष तीन पीड़ितों के लिए खोज एवं बचाव अभियान खराब मौसम के कारण स्थानीय समय शाम सात बजे निलंबित कर दिया गया।
मलेशियाई राष्ट्रीय समाचार एजेंसी बरनामा के अनुसार, पहांग अग्निशमन एवं बचाव विभाग के उप निदेशक एमडी गीज़ानी एमडी गाज़ी ने कहा कि अभियान शनिवार सुबह 7:00 बजे जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘भारी बारिश के कारण मौसम की स्थिति प्रतिकूल हो गई है और मिट्टी की संरचना असुरक्षित और जोखिम भरी हो गई है।’
कैमरून हाइलैंड्स जिले में हुए भूस्खलन में पांच म्यांमार नागरिकों के दबे होने की आशंका है और पांच पीड़ितों में से दो के शव मिले हैं।
जिला पुलिस प्रमुख उपाधीक्षक अजरी रामली ने कहा कि पीड़ित वहां सब्जी के खेतों में कार्यरत थे।