उत्तर भारत में अगले पांच दिन तक कोहरा छाये रहने के आसार

नयी दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले पांच दिनो तक घने से बहुत घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं। आईएमडी ने अनुमान जताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में 16 से 18 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। कुछ इलाकों में 19 जनवरी से 21 जनवरी की सुबह तक ऐसे ही हालात रहने का अनुमान है।

विभाग ने कहा, “उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 16 से 18 जनवरी तक सुबह कुछ घंटों के लिए घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं ।” आईएमडी ने अनुमान व्यक्त किया है कि उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में 17 और 18 जनवरी को अलग-अलग हिस्सों में; बिहार और उत्तरी राजस्थान में 17-21 जनवरी तक; जबकि झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17-20 जनवरी तक; असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 17-19 जनवरी तक;; हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 17 और 18 जनवरी तक घने कोहरे की स्थिति बने रहने के आसार हैं।

आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड से लेकर जबरदस्त ठंड पड़ने के अनुमान है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 16 जनवरी को जबरदस्त ठंड के प्रकोप के अनुमान हैं और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में 16 और 17 जनवरी तक ठंड की स्थिति बनी रहेगी ।

विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति का अनुमान जताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं और अगले चार दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का अनुमान है। देश के बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में महत्वपूर्ण बदलाव का अनुमान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news