मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट एवं ट्रेड शो की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो के अंतिम चरण की तैयारियों के लिए गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर और हेलीपैड ग्राउंड में स्थल का दौरा कर समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान उद्घाटन समारोह हॉल, सेमिनार हॉल, विभिन्न पेवेलियन-हॉल का प्रत्यक्ष रूप से दौरा कर प्रासंगिक जानकारी प्राप्त की और आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरे के दौरान वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, उद्योग राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
इस दौरे के दौरान मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकेश पुरी, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.जे. हैदर, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मुकेश कुमार, तकनीकी शिक्षा आयुक्त बंछानिधि पाणि सहित अन्य उच्चाधिकारी, पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।