‘लक्षद्वीप में खारे पानी को मीठा बनाने की परियोजना पर काम करने के लिए तैयार है इजरायल’
नयी दिल्ली: लक्षद्वीप को लेकर छिड़े विवाद के बीच इज़रायल ने आज कहा कि वह अरब सागर में स्थित भारत के इस द्वीपीय केन्द्र शासित प्रदेश में खारे पानी को मीठा बनाने के लिए परियोजना का मंगलवार से काम शुरू करने के लिए तैयार है।
इज़रायल के राजदूतावास ने यहां एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा कि केंद्र सरकार के अनुरोध पर इज़रायल के अधिकारी और वैज्ञानिक अलवणीकरण कार्यक्रम शुरू करने के बारे में अध्ययन के लिए पिछले साल लक्षद्वीप में थे।
इज़रायली राजदूतावास ने कहा, “इज़रायल कल से इस परियोजना पर काम शुरू करने के लिए तैयार है।”
इज़रायली राजदूतावास ने पोस्ट में लक्षद्वीप की कुछ आकर्षक तस्वीरें भी साझा कीं और कहा, “उन लोगों के लिए जो अभी तक लक्षद्वीप के समुद्र तट पर पानी के भीतर की बहुत पुरानी और शानदार खूबसूरती को नहीं देख पाए हैं, ये उनके लिए इस द्वीप के मनमोहक आकर्षण को दिखाने वाली कुछ तस्वीरें हैं।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर आयीं तस्वीरें वायरल होने पर मालदीव के सत्तारूढ़ राजनेताओं एवं मंत्रियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उनके इज़रायल के संबंधों को लेकर भी कटु कटाक्ष किया था।