राजस्थान में भजन लाल सरकार के मंत्रियों को विभागों का हुआ बंटवारा

जयपुर 05 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में बहुप्रतीक्षित भजनलाल सरकार के मंत्रियों को शुक्रवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया और मुख्यमंत्री ने गृह विभाग सहित आठ विभाग अपने पास रखे हैं तथा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को वित्त विभाग सहित छह विभाग दिए गए जबकि उपमुख्यमंत्री डा प्रेम चंद बैरवा को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग सहित चार विभागों की जिम्मेदारी दी गई हैं।

शर्मा ने गृह विभाग के अलावा कार्मिक, आबकारी, आयोजना, सामान्य प्रशासन, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ (मुख्यमंत्री सचिवालय), सूचना एवं जनसंपर्क एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विभाग अपने पास रखे हैं जबकि दिया कुमारी को महत्वपूर्ण वित्त विभाग के अलावा पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बालविकास तथा बाल अधिकारिता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।

इसी तरह डा बैरवा को परिवहन विभाग के साथ तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा तथा आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग दिया गया हैं।

इनके अलावा कैबिनेट मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के साथ ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा एवं जन अभियोग निराकरण विभाग सौंपा गया जबकि कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को महत्वपूर्ण चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) विभाग की जिम्मेदारी दी गई हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा के पास गृह और आबकारी विभाग है, तो वहीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त, पर्यटन सहित 6 विभाग दिए गए हैं. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को परिवहन के साथ 4 और विभागों की जिम्मेदारी मिली है. कृषि, ग्रामीण विकास और आपदा प्रबंधन के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बनाए गए हैं.

अब तक डिप्टी सीएम को राजस्थान में विभाग नहीं दिए जाते थे। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान भी सचिन पायलट जब उपमुख्यमंत्री थे। तब उनके पास कोई भी विभाग नहीं था लेकिन सूत्रों के अनुसार भजनलाल शर्मा ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी को सरकार का सबसे महत्वपूर्ण वित्त विभाग दिया है। साथ ही उन्हें सार्वजनिक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) विभाग भी दिया है। दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को परिवहन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। पूर्व राज्यसभा सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग दिया गया है। हालांकि मंत्रिमंडल को दिए जाने वाले विभागों की सूची आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इन मंत्रियों को ये महत्वपूर्ण विभाग दिए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा समेत सभा मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो चुका हैञ इनमें गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। अविनाश गहलोत को नगरीय विकास मंत्री, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को उद्योग मंत्री, दीया कुमारी को वित्त और पीडब्ल्यूडी के साथ पर्यटन विभाग का चार्ज दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को परिवहन मंत्री बनाने, हीरालाल नागर को ऊर्जा मंत्री, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, संजय शर्मा को वन मंत्री और कन्हैयालाल चौधरी को पीएचईडी मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news