टेल ने विकास कार्यों के लिए 483.71 करोड़ किए आवंटित
गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से गांधीनगर, सूरत और वडोदरा महानगरों में विकास कार्यों के लिए 483.71 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार भूपेंद्र पटेल ने राज्य के नगरों और महानगरों में अधिक से अधिक जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से नागरिकों के इज़ ऑफ लिविंग में वृद्धि लाने की एक नई दिशा विकसित की है। उन्होंने सस्टेनेबल डेवलपमेंट के ध्येय को साकार करने के लिए राज्य के तीनों महानगरों को कुल 424 विभिन्न जनकल्याणकारी विकास कार्यों के लिए 483.71 करोड़ रुपए आवंटित करने की सैद्धांतिक अनुमति दी है।
मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत भूपेंद्र पटेल ने इन तीन महानगरों को 483.71 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। तदनुसार, उन्होंने राजधानी गांधीनगर के गांधीनगर शहरी विकास प्राधिकरण-गुडा को भाईजीपुरा से गिफ्ट सिटी की तरफ़ जाने वाले सिग्नेचर ब्रिज तक सड़क कार्य के लिए 20.74 करोड़ रुपए के आवंटन की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। गांधीनगर-कोबा हाई-वे को गिफ्ट सिटी से जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क के किनारे विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थान कार्यरत हैं। इस क्षेत्र को नॉलेज हब के रूप में विकसित करने के लिए चल रहे कार्य के अलावा, मेट्रो रेल की भविष्य की उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए, इस रोड के विकास सहित स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से विशेष मामले के रूप में उपरोक्त आवंटित राशि 483.71 करोड़ रुपये से अतिरिक्त 20.74 करोड़ रुपये सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से आवंटित किए गए हैं।
आगामी वाइब्रेंट समिट-2024 गांधीनगर में आयोजित होने वाला है इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सड़कों के किनारे फुटपाथ, लेंड स्केपिंग, तीन ओवरब्रिज और दो अंडरपास के थीम आधारित पेंटिंग और कला कार्य सहित लगभग पांच बुनियादी ढांचागत विकास कार्य के लिए 35.50 करोड़ रुपए आवंटित करने की सैद्धान्तिक अनुमति भी दी है। इन कार्यों के अलावा, उन्हेंने गांधीनगर महानगरपालिका के आउटग्रोथ क्षेत्र विकास कार्यों के लिए दो प्रस्तावों क्रमशः रक्षाशक्ति सर्कल से कोबा सर्कल तक सड़कों का सौंदर्यीकरण और लेंड स्केपिंग और महानगरपालिका में शामिल गांवों में नई सीमेंट कंक्रीट सड़कों का निर्माण करने हेतु स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से 10.70 करोड़ रुपए आवंटित करने की सैद्धान्तिक मंज़ूरी दी है।
उन्होंने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए सूरत और वडोदरा महानगरपालिकाओं को भी धन आवंटित किया है। सूरत में मध्य क्षेत्र के नानपुरा और उत्तर क्षेत्र के कतार गांव क्षेत्रों में ऑडिटोरियम निर्माण के दो कार्यों के लिए 145 करोड़ रुपये आवंटित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
भूपेंद्र पटेल ने इसके अलावा आउटग्रोथ क्षेत्रों के विकास कार्यों के अंतर्गत फ़िज़िकल इंफ़्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के 21 कार्यों, सोशल इंफ़्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के 19 कार्यों और अर्बन मोबिलिटी के दो कार्यों सहित 75 कार्यों के लिए 151.25 करोड़ रुपए का अनुदान आवंटित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री ने सूरत महानगरपालिका को मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना के अंतर्गत रोड कारपेटिंग, री-कारपेटिंग और मौजूदा सड़कों को चौड़ा करने और फुटपाथों सहित 175 कार्यों के लिए 63.81 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। उन्होंने वडोदरा महानगरपालिका को आउटग्रोथ क्षेत्रों में जल आपूर्ति, वर्षा जल निकासी कार्य, ड्रेनेज और सड़क कार्य, पेवर ब्लॉक कार्यों जैसे कुल 164 कार्यों के लिए 56.70 करोड़ रुपए की सैद्घांतिक मंजूरी दी है। ये सभी विकास शहरों-महानगरों में लोंग टर्म सस्टेनेबल डेवलपमेंट को नई दिशा देंगे और इससे शहरी जीवन अधिक सुविधायुक्त बनेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नियोजित शहरी विकास के लिए अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल के दौरान गुजरात राज्य के स्वर्ण जयंती समारोह के वर्ष 2010 में शुरू की गयी।