इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से 11 पर्वतारोहियों की मौत

जकार्ता:  इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर मारापी ज्वालामुखी के फटने से करीब 11 पर्वतारोहियों की मौत हो गई और कुछ अन्य अभी भी लापता हैं। एक स्थानीय बचाव अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पदांग खोज और बचाव के प्रमुख एजेंसी अब्दुल मलिक ने शिन्हुआ से कहा,“पहले चरण में, 49 पर्वतारोही पाए गए। वे सभी बच गए और उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ घर लौट आए। दूसरे चरण में, हमें 14 लोग मिले, तीन बच गए और 11 अन्य की मौत हो गई।”

उन्होंने बताया कि पर्वतारोही सक्रिय ज्वालामुखी के चपेट में उस दौरान आए जब वह पश्चिमी इंडोनेशिया में पहाड़ की तलहटी में जा रहे थे। अधिकारियों ने कुल 75 रिकॉर्ड किए गए पर्वतारोहियों की खोज के लिए लगभग 100 लोगों को तैनात किया है। माउंट मारापी ज्वावामुखी फटने के बाद, तीन हजार मीटर की राख का स्तंभ उगल रहा है, जिससे ज्वालामुखी की राख और चट्टानें आसपास के क्षेत्र में फैल गई हैं। अधिकारियों ने मुख्य गड्ढे के तीन किमी के दायरे में लोगों को खतरे वाले क्षेत्र में जाने से रोक दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news