नवंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.68 लाख करोड़ के करीब
नयी दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह इस वर्ष नवंबर में 1.68 लाख करोड़ रुपये के करीब रहा है जो पिछले वर्ष के इसी महीने में संग्रहित 145867 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।
चालू वित्त वर्ष में यह छठवां महीना है जब जीएसटी राजस्व संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष नवंबर में कुल जीएसटी संग्रह 167929 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीएसटी 30420 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 38226 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 87009 करोड़ रुपये जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित कर 39198 करोड़ रुपये भी शामिल है। क्षतिपूर्ति अधिभार के रूप में 12274 करोड़ रुपये संग्रहित हुये हैं जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित 1036 करोड़ रुपये भी शामिल है।
सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 37878 करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 31557 करोड़ रुपये दिये है। इस तरह से अगस्त में सीजीएसटी 68297 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 69783 करोड़ रुपये रहा है।
चालू वित्त् वर्ष में अब नवंबर तक 1332440 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रहित हुआ है। इस तरह से औसत मासिक संग्रह 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1.49 लाख करोड़ रुपये मासिक औसत रहा था।