अमेरिकी खगोलवैज्ञानिकों ने सबसे पुराना ब्लैक होल खोजा

लॉस एंजल्स: अमेरिकी खगोलवैज्ञानिकों की एक टीम ने अंतरिक्ष में एक्स-रे के माध्यम से सबसे पुराना ब्लैक होल खोज निकाला है।

नासा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह खोज उसके दूरबीन की मदद से की गयी है। उसने कहा है कि यह ब्लैक होल अपने विकासक्रम में प्रारंभिक चरण में है और इस तरह की खगोलीय घटना इससे पहले नहीं देखी गयी है। इसका द्रव्यमान उस आकाशगंगा के द्रव्यमान के बराबर है, जिसमें यह ब्लैक होल स्थित है।

नासा ने कहा है कि खगोल अनुसंधान कर्ताओं के एक दल ने नासा की चंद्र एक्स-रे वेधशाला और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (दूरबीन) से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण कर बिगबैंग (महाविस्फोट) से मात्र 47 करोड़ वर्ष बाद इस बनते ब्लैक होल के साक्ष्य एकत्रित किये हैं।

नासा के बयान में कहा गया है कि इस अध्ययन से अंतरिक्ष में पहले-पहले बनने वाले बड़े ब्लैक होल की प्रक्रिया पर कुछ नए प्रकाश पड़ने की उम्मीद है। वैज्ञानिकों ने जिस ब्लैक होल की नयी खोज की है वह यूएचजेड1 आकाशगंगा शंकुल एबेल 2744 की दिशा में है और धरती से इसकी दूरी 3.5 अरब प्रकाश वर्ष है लेकिन वेब की डाटा से अनुमान लगाया जा रहा है कि संबंधित आकाशगंगा शंकुल एबेल 2744 से और भी दूर, और धरती से 13.2 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर हो सकती है और यह ब्लैक होल उस समय बनना शुरू हुआ था जबकि हमारा यह ब्रह्मांड अपनी वर्तमान आयु का केवल तीन प्रतिशत पुराना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news