BREAKING NEWS: वापी जीआईडीसी में अनूप पेंट्स कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी काफिले के साथ मौके पर पहुंचे
वलसाड: वापी जीआईडीसी फेज 3 स्थित एक पेंट्स कंपनी में भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है। कंपनी में सॉल्वेंट केमिकल होने के कारण आग भीषण रूप ले सकती है। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी काफिले के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, वलसाड जिले के वापी जीआईडीसी के फेज 3 में अनूप पेंट्स नामक कंपनी स्थित है। इस कंपनी में अचानक आग लग गई और कर्मचारी और आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। आग की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड को दी गई, कर्मियों सहित सात फायर ब्रिगेड का काफिला मौके पर पहुंच गया और अभी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। कंपनी में सॉल्वेंट केमिकल मौजूद होने के कारण आग भीषण रूप ले सकती है और आसमान में दूर से धुआं दिखाई दे रहा है।
यह सारी जानकारी प्राथमिक तौर पर मिली है। अन्य खबरों के लिए www.paryavarantoday.com को फॉलो करें।
*फोटो प्रतीकात्मक है