भरूच की सायखा जीआईडीसी में निर्माणाधीन धर्मज क्रॉप गार्ड कंपनी में आग, कोई हताहत नहीं
भरूच: जिले के वागरा तालुका की सायखा जीआईडीसी 2 में निर्माणाधीन धर्मज क्रॉप गार्ड कंपनी में आज सोमवार को आग लगी। इस घटना से वहां भगदड़ मच गई।
प्राप्त विगत के अनुसार, धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड जिले के वागरा तालुका में स्थित सायखा जीआईडीसी में अपनी इकाई स्थापित कर रहा है। यह इकाई अभी निर्माणाधीन है। इसी कंस्ट्रक्शन के दौरान आज दोपहर करीब 12 बजे आग लगने की घटना घटित हुई। आग के कारण आसमान में धुएं का काला गुबार देखा गया। आग से 2 पीवीसी पाइप पिघल गए। हालांकि, आग लगने की जानकारी मिलतें ही कर्मचारी बाहर निकल गये जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम पहुंची और आगे की जांच में जुटे।