अहमदाबाद क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की मुख्यमंत्री पटेल ने की समीक्षा

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप के अंतर्गत अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की सोमवार को समीक्षा की।

इस संदर्भ में राज्य पुलिस प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए आज यहां उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। पटेल ने बैठक में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था, मैच देखने आने वाले दर्शकों की सुरक्षा एवं यातायात नियमन को लेकर की गई व्यवस्था की जानकारी ली तथा आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

बैठक में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकेश पुरी, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी. एस. मलिक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहभागी हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news