पांच विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, सभी नतीजे तीन दिसंबर को

नयी दिल्ली:  चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में जबकि अन्य चार राज्यों में एक एक चरण में मतदान होंगे तथा सभी राज्यों के नतीजे तीन दिसंबर को आयेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीख़ों की घोषणा करते हुए कहा कि मिजोरम में 07 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 07 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का चुनाव 17 नवम्बर को होंगे। राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगी।

उन्होंने कहा कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news