वलसाड के उमरगाम जीआईडीसी में एक निजी कंपनी में ब्लास्ट, एक कर्मचारी की मौत, एक घायल
वलसाड: वलसाड के उमरगाम जीआईडीसी स्थित एक निजी कंपनी में धमाका हुआ है। सेनोवैटिक इंडिया मशीनरी प्राइवेट लिमिटेड में धमाका हुआ है। इस गंभीर विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई और एक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर उमरगाम पुलिस के साथ अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया है।
वलसाड के उमरगाम में एक स्टील टैंक में ब्लास्ट की घटना हुई। विस्फोट का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच भी की है। जानकारी के मुताबिक सेनोवैटिक इंडिया मशीनरी प्राइवेट लिमिटेड में धमाका हुआ है। इससे पहले देर रात वलसाड जिले के सारीगाम जीआईडीसी में भी विस्फोट की घटना हुई थी। इस कंपनी में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में दमकल विभाग ने आग बुझाने का काम किया, लेकिन आग बुझाने के प्रयास के दौरान दो लोगों की जलकर मौत हो गई।
ऐसी ही एक घटना शनिवार को वलसाड के उमरगाम जीआईडीसी में हुई जिसमें एक स्टील टैंक में ब्लास्ट हो गया। जैसे ही यह धमाका हुआ तो वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना के कारणों की भी जांच की जाएगी कि यह तकनीकी खराबी थी या लापरवाही।