अंकलेश्वर की कंपनी का हजार्डस वेस्ट अवैध तरीके से निस्तारित करने से पहले ही एसओजी ने पकड़ लिया, एमडी, प्लांट हेड समेत कई पर केस दर्ज
भरूच: मनुष्य, जानवरों और पक्षियों समग्र जीव सृष्टि के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले हजार्डस वेस्ट का निपटान करने से पहले ही अंकलेश्वर की एक कंपनी को एसओजी ने पकड़ लिया है। पनोली के पास खतरनाक कचरा डंप करने से पहले एसओजीए ने पकड़ कर कंपनी के एमडी, प्लांट हेड और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जब एसओजी स्टाफ पनोली जीआईडीसी में पेट्रोलिंग पर था, तो सूचना मिली कि अम्लीय खतरनाक अपशिष्ट रसायन के निपटान के लिए खतरनाक कचरा अंकलेश्वर से सूरत जा रहा है, जो मनुष्यों सहित सभी जीव सृष्टि के जीवन को खतरे में डालता है। इसलिए एसओजी ने एक निगरानी स्थापित की और सूचना प्राप्त ट्रक आते ही जाँच की जिसमें से कुछ बैरल खतरनाक रासायनिक कचरा मिला। यह हजार्डस वेस्ट अंकलेश्वर की सूर्या लाइफ साइंस का होने की जानकारी मिली। जिसके बाद एसओजी ने कंपनी के एमडी, प्लांट हेड समेत अन्य लोगों के खिलाफ पर्यावरण, जीव सृष्टि को खतरे में डालने के आरोप में अपराध दर्ज किया गया है।