विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय एवं इंटरनेशनल सोसायटी फॉर लाइफ साइंसेज के संयुक्त तत्वाधान में 26 सितंबर को विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन सचिव डा ऋतु जैन के अनुसार एडवांसेज इन एनवायरनमेंटल स्टडीज एंड पब्लिक हेल्थ विषय पर आयोजित सेमिनार के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग निगम, राजस्थान सरकार के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, गेस्ट ऑफ ऑनर, डिसिजन सपोर्ट सिस्टम फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट एंड फॉग फोरकास्टिंग सिस्टम, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ ट्रॉपिकल मिटिरोलॉजी, पुणे के प्रमुख सदस्य, गौरव गोवर्धन, विशेष अतिथि, राजस्थान विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य एवं विश्वविद्यालय महारानी महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. निमाली सिंह अपने विचार रखेंगे।
सेमिनार में पॉपुलेशन हैल्थ, हेल्दी फूड, हजार्डियस वेस्ट, वाटर एंड एयर क्वालिटी, एग्रीकल्चर एंड एनवायरनमेंट थीम पर देश के विभिन्न हिस्सों से डेलीगेट, रिसर्च स्कॉलर्स, स्टूडेंट्स, आंत्रप्रेन्योर्स और स्टार्टअप प्रोफेशनल्स एब्स्ट्रैक्ट, लैक्चर, ओरल एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन देंगे। सर्वश्रेष्ठ ओरल एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन को सम्मानित किया जाएगा।