अंकलेश्वर के पास अमलखाड़ी में बारिश के पानी की आड़ में छोड़ा जा रहा है दूषित पानी?
भरूच: इक तरफ इलाके में बारिश के कारण जहां लोगों का हाल बेहाल दिख रहा है, वहीं बारिश के पानी की आड़ में प्रदूषित पानी छोड़े जाने के दृश्य भी देखने को मिले. अंकलेश्वर औद्योगिक क्षेत्र के बरसाती नालों में प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है। तभी रविवार को देखा गया कि कुछ औद्योगिक इकाइयों द्वारा बरसाती नालों में प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है।
अंकलेश्वर के पीरामन के पास एफपीएस यानी फाइनल पंपिंग स्टेशन के पास पीले रंग का प्रदूषित पानी ओवरफ्लो होकर आमला खाड़ी में गिरने के दृश्य देखे गए। बरसाती नालों से आने वाले इस पीले रंग के दूषित पानी को रोकने के लिए बनाए गए फाइनल पंपिंग स्टेशन की मैन वॉल खोल दी गई है, जिससे आमला खाड़ी में सफेद दूषित फोम की चादर बिछी हुई नजर आई। आमला खाड़ी में बहने वाले इस दूषित पानी का पीएच 2 से 3 होने की जानकारी मिली है। प्राथमिक स्तर पर ये दृश्य कोर्ट की गाइडलाइन के खिलाफ उड़ते नजर आ रहे हैं। इस तरह से प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सार्वजनिक मांग है, यह देखना होगा कि जीपीसीबी द्वारा कब कार्रवाई की जाएगी।