मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साणंद में माइक्रोन के सेमीकंडक्टर प्लांट का शिलान्यास किया

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद जिले के साणंद में माइक्रोन के सेमीकंडक्टर प्लांट का शिलान्यास किया।

पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सेट किए गए बेंचमार्क के फलस्वरूप ही कॉण्ट्रैक्ट होने के 90 दिनों में ही प्लांट का शिलान्यास संभव हो सका है। उनकी की सफल अमेरिका यात्रा के फलस्वरूप आज साणंद में माइक्रोन कंपनी द्वारा सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन के प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हुआ है।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में जी20 समिट के सफल आयोजन के विषय में कहा कि दिल्ली डिक्लेयरेशन के सभी मुद्दों पर सहमति एवं अफ़्रीकी देशों के समूह को जी20 में शामिल करने की सहमति  मोदी के नेतृत्व के कारण बनी है। उन्होंने कहा कि भारत में उद्योगों के लिए आवश्यक इन्फ़्रास्ट्रक्चर की उपलब्धि है और ईज़ ऑफ़ डूइंग का वातावरण भी है। उन्होंने जोड़ा कि भारत में युवाओं के विल तथा ज़िल के कारण विश्व के देश भारत में निवेश तथा उत्पादन करने के लिए तत्पर हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सस्टेनेबल तथा स्कैलेबल बना है।

उन्होंने कहा कि भारत और इसमें भी गुजरात निवेशकों की पहली पसंद बना है। गुजरात के मोस्ट प्रीफ़र्ड इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के बनने के मूल में श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई वाइब्रेंट समिट है। वाइब्रेंट समिट गुजरात के विकास के लिए गेम चेंजर सिद्ध हुई है। वाइब्रेंट समिट के कारण औद्योगिक, सामाजिक व आर्थिक प्रगति से देश की जीडीपी में गुजरात का योगदान आठ प्रतिशत है, जबकि औद्योगिक उत्पादन में गुजरात का योगदान 18 प्रतिशत है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य का कुल औद्योगिक उत्पादन पिछले 20 वर्षों में 1.27 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 16.19 लाख करोड़ रुपए तक पहुँचा है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट के दो दशक पूर्ण होने के समय ही गुजरात सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विशिष्ट क़दम आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने साणंद में माइक्रोन के प्लांट के भूमि पूजन को ऐतिहासिक अवसर बताया और साथ ही कहा कि वाइब्रेंट के 20 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव द समिट ऑफ़ सक्सेस के रूप में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित होगा।

पटेल ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट की सफलता की इस श्रृंखला में जनवरी-2024 में आयोजित होने वाली वाइब्रेंट समिट की थीम गेट वे टू द फ़्यूचर रखी गई है। उन्होंने कहा कि माइक्रोन तथा सरकार के बीच हुए एमओयू के तीन महीनों में ही यहाँ शिलान्यास हो रहा है। यह तेज़ी केवल गुजरात में ही संभव है, इसका कारण है, यहाँ प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्थापित किए गए बेंचमार्क समान प्रोएक्टिव पॉलिसी, गुड गवर्नेंस, सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम, उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण। इसके अलावा गुजरात के पॉलिसी ड्रिवन स्टेट होने के कारण भी आज यह दिन संभव बन सका है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि माइक्रोन का प्लांट शुरू होने से गुजरात आने वाले समय में सेमीकंडक्टर तथा चिप मैन्युफ़ैक्चरिंग का हब बनेगा। उन्होंने माइक्रोन प्लांट के शिलान्यास को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत बताते हुए कहा कि इस प्लांट से आगामी वर्षों में 20 हज़ार से अधिक रोज़गार के अवसरों का सृजन होगा। साथ ही, साणंद के आसपास के क्षेत्र में वैश्विक स्तर के इन्फ़्रास्ट्रक्चर का भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री के विज़न को साकार करने के लिए राज्य सरकार दृढ़तापूर्वक प्रयास कर रही है। आज़ादी के अमृतकाल में भारत को पाँच ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने का गुजरात ने निश्चय किया है। देश में गुजरात को सेमीकंडक्टर का लीडर बनाना है। उन्होंने आने वाले समय में गुजरात को नई टेक्नोलॉजी तथा नए क्षेत्रों के लिए सज्ज करने का संकल्प भी व्यक्त किया।

समारोह में उपस्थित केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस प्लांट के निर्माण द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी दी है। पिछले नौ वर्षों में हुई भारत की प्रगति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मोबाइल फोन का मैन्युफ़ैक्चरिंग 17000 करोड़ रुपए का था, जो आज 22 गुना बढ़ा कर 3.65 लाख करोड़ रुपए का हुआ है। पहले मोबाइल का एक्सपोर्ट सात हज़ार करोड़ रुपए का था, जो आज 13 गुना बढ़ कर 91 हज़ार करोड़ रुपए का हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफ़ैक्चरिंग पहले 1.90 लाख करोड़ रुपए का था, जो आज 8.30 लाख करोड़ रुपए पर पहुँचा है।

श्री वैष्णव ने कहा कि एमओयू के 90 दिनों में प्लांट निर्माण की शुरुआत होना गुजरात की डबल इंजन सरकार की तेज़ गति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के निर्माण से प्रधानमंत्री ने आगामी समय में भारत को सेमीकंडक्टर का हब बनाने की गारंटी दी है। उन्होंने अहमदाबाद- जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को साणंद स्टॉपेज देने के साथ आगामी समय में साणंद को वर्ल्ड क्लास रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने की घोषणा भी की।

केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में भारत प्रतिदिन नए आयाम रच रहा है। हाल ही में स्वतंत्र भारत में निर्मित अत्याधुनिक संसद भवन का लोकार्पण हुआ, महिला आरक्षण बिल पारित हुआ और हाल ही में भारत में निर्मित आइफोन 15 का बिकना सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही, माइक्रोन प्लांट के शिलान्यास से भारत को सेमीकंडक्टर हब बनाने के अभियान का शुभारंभ हो चुका है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकन कंपनी माइक्रोन विभिन्न चरणों में 22,516 करोड़ रुपए की लागत से सेमीकंडक्टर तथा माइक्रोप्रोसेसिंग चिप के उत्पादन के लिए प्लांट की स्थापना करेगी।

मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में कुछ कॉण्ट्रैक्ट के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स का आदान-प्रदान भी किया गया। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव विजय नेहरा, माइक्रोन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट गुरुशरण सिंह, टाटा प्रोजेक्ट्स के सीईओ विनयाक पई, अन्य आमंत्रित अतिथि और टाटा एवं माइक्रोन के नवनियुक्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news