जिप्सम का अवैध खनन करने वालों पर छापेमारी, कई वाहन जब्त, छह गिरफ्तार
श्रीगंगानगर: राजस्थान में अनूपगढ़ जिले के छतरगढ़ थाना इलाके में पुलिस ने आरजीराज और वन विभाग की जमीन में अवैध रूप से खनन कर रहे खनन माफिया के लोगों पर छापेमारी छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
अनूपगढ़ के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि कल रात लगभग 12 बजे की गई कार्रवाई में दो जेसीबी, दो कैंफर गाड़ियां, एक लोडर ट्रैक्टर तथा एक ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किया गया है। एक ट्रैक्टर टोली में लगभग 1 टन अवैध खनन का जिप्सम भी भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि मौके पर चक 6- एसजेएम निवासी शिवकुमार बिश्नोई, चक 02-जेएसएम घडसाना निवासी देवीलाल नायक, चक 2-जीडी निवासी देवीलाल कुम्हार,आनंदगढ़ दंतोर निवासी ने इमीचंद्र बिश्नोई, अजीतमाना लूणकरनसर निवासी मुकेश जाट तथा नई मंडी घड़साना निवासी सुभाष कुम्हार को काबू किया गया है।