वायु गुणवत्ता में सुधार को लेकर 13 हॉटस्पॉट के लिए कार्ययोजना बनाई जाएंगी
नयी दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि प्रदूषण को कम करके वायु गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बनाई जाएंगी।
गोपाल राय की अध्यक्षता में आज यहाँ पर्यावरण को बेहतर बनाने और विंटर एक्शन प्लान के लिए “एंवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदूषण को कम करने और वायु गुणवत्ता में सुधार को लेकर 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग कार्य योजना बनाई जाएगी। इस “एंवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” में विंटर एक्शन प्लान के मुख्य बिन्दु पर चर्चा की गई। एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” में आई.आई.टी. कानपुर के विशेषज्ञों ने कृत्रिम बारिश पर एक प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों और संस्थाओ के अधिकारी और प्रतिनिधियों द्वारा सुझावों पर आगे का विंटर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इस मीट का मुख्य उद्देश्य यह है कि एक्सपर्ट द्वारा दिए गए सुझाव से विंटर एक्शन प्लान को और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग हुई, जिसमें बहुत से उद्योगपति भी शामिल थे। उसमें यह सुझाव आया था कि दिल्ली के अंदर जो सिवियर दिन होते हैं, उनमें कृत्रिम बारिश कराई जाए।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रदूषण को कम करने और वायु गुणवत्ता में सुधार को लेकर 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग कार्य योजना बनाई जाएगी। विशेषज्ञों ने भी राय दी है कि इन सभी हॉट स्पाटों पर अलग-अलग एक्शन प्लान बनाकर वहां के प्रदूषण को कम किया जाए, जिससे दिल्ली में प्रदूषण को और कम किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि हॉटस्पॉट के लिए डीपीसीसी की टीम लगातार निगरानी रखेगी। साथ ही साथ उसका डेली बेसिस पर मॉनिटरिंग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विंटर एक्शन प्लान को लेकर 14 सितंबर को सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक करके इस पर संयुक्त कार्य योजना तैयार की जाएगी। इस बैठक का मुख्य मकसद दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में संयुक्त कार्य योजना का निर्माण करना है। बैठक में अलग-अलग विभागों को विंटर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित किए गए फोकस बिंदुओं के आधार पर विशिष्ट कार्य सौपे जाएंगे।