सूरत के पानसरा जीआईडीसी में गैस रिसाव की घटना, अग्निशमन विभाग ने गैस रिसाव पर पा लिया काबू
सूरत: सूरत के पानसारा जीआईडीसी में एक बड़ा हादसा टल गया है। एक बंद निजी कंपनी के गोदाम में गैस रिसाव की घटना घटी थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गैस रिसाव पर काबू पाने की कोशिश की, करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) के अधिकारियों की मदद से गैस रिसाव पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग की सतर्कता के कारण गैस रिसाव की घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना के बाद मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहां रखे केमिकल पाउडर की मात्रा पर धुआं पड़ने से वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। आपको बता दें कि इससे पहले इसी कंपनी के गोदाम में गैस लीकेज हादसे में 4 लोगों की जान चली गई थी। फिर यहां सवाल उठता है कि अगर कंपनी बंद थी तो गोदाम में क्या गतिविधि चल रही थी?