स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर इंदौर
भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023’ में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सर्वेक्षण में इंदौर शहर को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव व नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने यह सम्मान प्राप्त किया।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि स्वच्छ वायु के लिए जो प्रयत्न सरकार ने किए हैं उसके बेहतर परिणाम आए हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- 2023 में इंदौर को प्रथम, भोपाल को 5वां, जबलपुर को 13वां और ग्वालियर को 41वां स्थान प्राप्त हुआ है। तीन लाख से 10 लाख तक की श्रेणी में सागर को 10वां और 3 लाख से कम आबादी वाले शहर में देवास को 6वां स्थान मिला है।
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि भारत ये कहता है कि एक ही चेतना हम सभी में है। वसुधैव कुटुंबकम, आत्मवत् सर्वेभूतेषु, जियो और जीने दो यह भारत के इसी दृष्टिकोण को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिशन लाइफ के मंत्र को दुनिया को दिया है। उन्होंने मिशन लाइफ के जो मंत्र दिए हैं उनको हमने साकार रूप से धरती पर नहीं उतारा तो आने वाले समय में यह धरती आने वाली पीढ़ियों के लिए रहने लायक भी नहीं रहेगी।