नयी दिल्ली में प्लेनेट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के बीकानेर हाउस में प्लेनेट इंडिया के ‘सकारात्मक जलवायु अभियान’ का मंगलवार को आयोजन किया गया।
इस शुभारंभ समारोह में मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियों के अलावा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, पर्यावरण एवं व्यापार जगत की हस्तियां शामिल हुईं। समारोह में प्लेनेट इंडिया की सलाहकार परिषद सदस्य, संयुक्त राष्ट्र राजदूत दीया मिर्जा, के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार, अभिनेता और पर्यावरण प्रहरी जैकी श्राफ की मौजूदगी खास रही।
इस कार्यक्रम में मेहमानों को प्लेनेट इंडिया फिल्म सीरीज भी दिखाई गई, जो सोशल मीडिया के साथ ही जिओ सिनेमा प्लेटफार्म पर आठ सितंबर को रिलीज़ की जाएगी।
प्लेनेट इंडिया-अपनी तरह का पहला ऐसा अभियान है जो भारत के जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक समस्याओं के समाधान की बात दृश्य माध्यम से करता है।
इस कार्यक्रम में भारत के सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री, अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “ मुझे खुशी है कि प्लूकटीवी और स्टूडियो सिल्वरबैक ने प्लेनेट इंडिया बनाने का फैसला किया है, जो इस देश के लोगों के बीच एकता, जुनून और समर्पण का दुनिया के लिए संदेश है। ”
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा, “ जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहने वाले भारतीयों की अविश्वसनीय कहानियां हैं और दुनिया को उनके बारे में सुनने की ज़रूरत है। ”
संयुक्त राष्ट्र राजदूत और प्लेनेट इंडिया सलाहकार बोर्ड की सदस्य अभिनेत्री दीया मिर्जा, ने कहा, “ मेरे लिए इस तरह के एक महत्वपूर्ण अभियान से जुड़ना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है। बधाई प्लैनेट इंडिया – उपस्थिति के लिए धन्यवाद और मुझे पूरा यकीन है कि दुनिया भर से कई लोग आपके काम से प्रेरित होंगे। ”
प्लेनेट इंडिया के कार्यकारी निर्माता जेसन कन्नौफ़ ने कहा, “ दुनिया को वैश्विक चुनौतियों के लिए भारतीय समाधानों की इन प्रेरक कहानियों को देखने की जरूरत है। ”