तीर्थयात्रियों की कार पर पहाड़ से गिरे बोल्डर, सभी पांच के शव बरामद, मृतकों में चार गुजरात निवासी
देहरादून/रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम दर्शनों हेतु जा रहे श्रद्वालुओं का वाहन पहाड़ों से गिर रहें बड़े पत्थरों (बोल्डर) में दब गया। घटना के लगभग चौबीस घंटे कड़ी मेहनत के बाद शुक्रवार शाम वाहन सवार सभी पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों में चार गुजरात निवासी बताए गए हैं।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने आज देर शाम बताया कि गुरुवार 10 अगस्त की की सायं लगभग चार बजे फाटा (तरसाली) के पास सडक के ऊपर से भारी चट्टान व मलवा आने पर सडक पर एक चलते हुई वाहन के मलवे मे दबने की सूचना मिली। इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन टीम, तहसीलदार ऊखीमठ, जिला आपदा राहत दल, राज्य आपदा मोचन बल और पुलिस टीम निरन्तर रेस्क्यू कार्य पर लगी रही। उन्होंने बताया कि आज सुबह पुन रेस्क्यू कार्य चालू किया गया।
रजवार ने बताया कि जेसीबी के मध्यम से मलवे को हटाया गया तो उससे एक वाहन संख्या यूके 07टीबी6315 स्विफ्ट डिजायर मिली। इसके अंदर, पांच लोग सवार थे, जो वाहन के अन्दर ही मलवे में मृत अवस्था मे पाये गये। मृत ब्यक्तियो में जिगर आर मोदी, देसाई महेश, मनीष कुमार, मिन्टु कुमार, पारिक दिव्याश शामिल है। जिनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र की गई है। जिसमें चार मृतक गुजरात निवासी हैं। पुलिस द्बारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।