एनटीपीसी आरईएल को मिला मध्यप्रदेश में तैरती सौर-बिजली परियोजना का ठेका
बिजली कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) को मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर जलाशय में फ्लोटिंग सोलर परियोजना के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है।
एनटीपीसी की एक विज्ञप्ति के अनुसार खंडवा जिले में प्रस्तावित यह परियोजना 80 मेगावाट की है। इसके लिए बोलियां आठ अगस्त 2023 को संयुक्त उद्यम कंपनी रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) द्वारा आयोजित की गईं थी।
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) और एमपी ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने इस परियोजना के लिए बिजली की दर 3.80 रुपये प्रति यूनिट निकाली है। इसकी बिजली का उपयोग मध्य प्रदेश की सरकारी विद्य विपणन कंपनियों द्वारा किया जाएगा।
इस परियोजना के पूरा होने पर, एनटीपीसी की फ्लोटिंग सौर बिजली उत्पादन क्षमता 342 मेगावाट हो जाएगी। सबसे बड़ी तैरती सौर परियोजना तेलंगाना के एनटीपीसी रामागुंडम में स्थित है जिसकी क्षमता 100 मेगावाट है।
इस समय एनटीपीसी समूह की परिचालन में आ चुकी नवीकरणीय बिजली उत्पादन क्षमता 3300 मेगावाट है तथा 4000 मेगावट क्षमता की एनर्जी स्टेरेज प्रणाली सहित 20,000 मेगावाट की नवीकरणी ऊर्जा परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
एनटीपीसी ने कहा है कि उसने 2032 तक 60,000 मेगा वॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। उस समय तक यह देश में ग्रीन हाइड्रोज प्रौद्योगिकी और हरित ऊर्जा भंडारण क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी होगी।